ChatGPT Plus क्या है और ये फ्री से कैसे अलग है?

ChatGPT Plus क्या है और ये फ्री से कैसे अलग है?

ChatGPT Plus अब इंडिया मं आ चूका है। आज के समय में जहां सभी चीजों में टेक्नॉलजी का इस्तमाल होने लगा है वहीं AI Chatbots का भी automated response प्रदान करने में होने लगा है। आजकल इन artificial intelligence और machine learning का इस्तमाल बहुत ही ज़्यादा होने लगा है। जब से ChatGPT इस्तमाल में आने लगा है तब से इसका इस्तमाल कुछ ज़्यादा ही होने लगा है। अब कम्पनी का काम कम ही लोगों में हो जाने लगा है।

वहीं, ChatGPT Plus जो की एक नयी paid subscription है ChatGPT की, उसे अभी हाल में ही introduce किया गया है। आज के इस पोस्ट में हम ChatGPT Plus क्या है, उसके features के बारे में जानेंगे। इसके साथ हम ChatGPT vs ChatGPT Plus के बारे में भी जानेंगे। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं।

ChatGPT Plus क्या है?

ChatGPT Plus एक cutting-edge advancement है OpenAI’s GPT-3 model की। ये असल में पूर्व के ChatGPT AI Bot का ही एक Subscription Model है। इसमें सबसे advanced और sophisticated Natural Language Processing technology का इस्तमाल हुआ है।

 

इस बेहतरीन tool का इस्तमाल कर, आप आसानी से आप मानवीय अन्तरक्रियाशीलता को दोहराने के लिए तेजी से बातचीत तैयार कर सकते हैं और अपने ग्राहकों को उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर सकते हैं! इसे इस्तमाल करने के लिए बहुत ही कम effort की ही ज़रूरत होती है और वहीं ये आपको उच्च मात्रा की सठिक automated interaction भी प्रदान करता है।

 

Open AI, वही कम्पनी जिसने की chat GPT तैयार किया है उसी ने ही chat GPT Plus को भी introduce किया है। यह एक paid version है AI chatbot की। अभी के समय में यह chat GPT Plus की सेवा केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध है। वहीं इसे इस्तमाल करने के लिए आपको प्रति यूज़र $20 का भुक्तान करना होता है।

 

जो उपयोगकर्ता Chat GPT Plus की सदस्यता लेते हैं, उनके पास नई सेवाओं और सुधारों के साथ-साथ busy आवर्स के दौरान और तेजी से प्रतिक्रिया समय के साथ chat GPT तक प्राथमिकता पहुंच होती है। जहां Chat GPT के फ़्री मॉडल में आपको चीजें थोड़ी धीरे धीरे प्राप्त होती है, वहीं Chat GPT Plus में आपको सभी चीजों में तेज़ी का ज़रूर से आभास होने वाला है।

 

ChatGPT Plus Features

अब चलिए जानते हैं की ChatGPT Plus के अलग अलग Features क्या क्या हैं…

  • इसमें यूज़र को access हमेशा होता है फिर चाहे वो busy time interval में ही क्यूँ ना हो। जो की फ़्री वर्ज़न में आपको देखने को नहीं मिलता है।
  • इसमें आपको बेहतर Response Time मिलता है।
  • सभी नए फ़ीचर्ज़ का access आपको पहले priority में प्राप्त होता है।
  • Server Downtime इसमें न के बराबर होता है।

ChatGPT Plus के Benefits

ChatGPT Plus एक बहुत ही बेहतरीन technology है जो की अभी के समय में व्यवसायों के ग्राहकों के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बदलने में मदद कर रहा है। अब चलिए इन ChatGPT Plus के Benefits के बारे में जानते हैं…

Faster Response Times

अब ChatGPT Plus के इस्तमाल से, customers को अब ज़्यादा लम्बे समय तक इंतज़ार नहीं करना पड़ता है उनके customer service agents से जवाब प्राप्त करने के लिए। वो कुछ सेकंड में ही immediate और accurate response प्राप्त कर लेते हैं AI bot से। इसका मतलब है की अब customers ज़्यादा संतुष्ट होते हैं।

Accurate Responses

ये प्रदान करता है highly accurate responses जो की आधारित होता है natural language processing और deep learning algorithms के ऊपर। इससे आपके customers को सबसे बेहतरीन जवाब प्राप्त होता है उनके सवाल का वो भी बिना ज़्यादा जानकारी प्रदान किए। इससे उनकी काफ़ी ज़्यादा समय की बचत होती है।

Reduced Customer Service Costs

ChatGPT Plus के इस्तमाल से, आप बड़ी ही आसानी से कम का सकते हैं customer service agents की संख्या जो की आपके कम्पनी को ज़रूरत होती है। वहीं आप सहजता के साथ आपके customers को रिप्लाई भी प्रदान कर सकते हो वो भी तुरंत। इससे आपका खर्च कम होता है जिसे की आप अपने बिज़्नेस में पुनः निवेश कर सकते हैं।

बेहतर Customer Engagement

चूँकि आपको मनुष्यों के तरह interactivity प्राप्त होती है, इसलिए ChatGPT Plus आपकी मदद करती है आपके ग्राहकों के साथ बातचीत पहले से कहीं अधिक आकर्षक और सार्थक बनाता है। इससे कंपनियों के लिए ग्राहकों के साथ संबंध बनाना और उन्हें बेहतर समग्र अनुभव प्रदान करना आसान हो जाता है।

Unlimited Scalability

ये traditional customer service solutions के विपरीत, बना होता है highly scalable technology पर, जिसका मतलब की आप जितनी चाहें उतनी conversations और responses को जोड़ सकते वो भी बिना किसी दूसरे नए स्टाफ़ का चुनाव किए ही।

ChatGPT Plus अपनी ग्राहक सेवा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और अपने ग्राहकों को एक असाधारण अनुभव प्रदान करने के इच्छुक व्यवसायों के लिए सही समाधान है। चाहे आप लागत कम करना चाहते हैं, ग्राहक जुड़ाव में सुधार करना चाहते हैं या ग्राहक पूछताछ के लिए अधिक सटीक उत्तर प्रदान करना चाहते हैं, इन सभी चीजों में ChatGPT Plus आपकी पूर्ण रूप से मदद करने में सक्षम है।

ChatGPT Plus Pricing

ChatGPT Plus की Pricing की बात करें तब इसके लिए आपको प्रति महीने $20/month का भुक्तान करना होगा जो की होता हैं क़रीब Rs 1650। कंपनी का कहना है कि वह व्यापक उपलब्धता के लिए कम लागत वाले प्लान, बिज़नेस प्लान और डेटा पैक के विकल्प भी तलाश रही है।

क्या Free ChatGPT अभी भी उपलब्ध है?

जी हाँ, ChatGPT का free version अभी भी उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि Paid Model ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Free Access अवेलेबिलिटी को सपोर्ट करने में मदद करेगा। अभी भी आप Free ChatGPT का इस्तमाल कर सकते हैं।

ChatGPT Plus Subscripion

ChatGPT Plus Subscripion की बात करें तब प्रति यूज़र आपको $20 का भुक्तान करना पड़ेगा प्रति महीने के लिए। हाँ, ये subscription की fees आगे चलकर कम भी हो सकती है ऐसा कम्पनी का कहना है।

ChatGPT Plus vs ChatGPT

चलिए अब ChatGPT Plus vs ChatGPT के बीच के अंतर को सठिक रूप से समझते हैं।

ChatGPT Plus ChatGPT
ये पूरी तरह से Paid Plan है, आपको इसका इस्तमाल करने के लिए पैसों का भुक्तान करना होगा। ये बिलकुल ही फ़्री है इस्तमाल करना के लिए।
इसमें access time बहुत ही कम होती है। तुरंत ही आपको आपके सवालों के जवाब प्राप्त हो जाते हैं। इसकी access time बहुत ही ज़्यादा होती है।
यह busy hour में ही सठिक रूप से काम करता है। यह busy hour में काफ़ी ज़्यादा स्लो हो जाता है। वहीं बहुत बार इसका सर्वर busy show करता है।
इसमें आपको सभी प्रकार के नए Features सबसे पहले इस्तमाल करने को मिलेंगे। इसमें काफ़ी कम features आपको इस्तमाल करने को मिलेंगे।

ChatGPT Plus in India

OpenAI ने officially ChatGPT Plus को भारत (India) में लॉंच कर दिया है। ChatGPT Plus एक बहुत ही नया और paid version है ChatGPT का जो की यूज़र के AI experience को बेहतर करने में सक्षम है वो भी rush hours में। भारत में February 1, 2023, को OpenAI ने launch कर दिया ChatGPT Plus, जो की उससे पहले केवल US में ही उपलब्ध था।

इस ChatGPT Plus के भारत में उपलब्ध हो जाने से, OpenAI चाहता है कि यहाँ के ज़्यादा से ज़्यादा free audience को वो paid users में तब्दील करने में सक्षम हो सके। चूँकि ChatGPT का इस्तमाल पिछले केवल दो महीनों में ही क़रीब 36 गुना बढ़ गया है। ऐसे में उनके निर्माताओं का मानना है की इसके Paid Version को भी ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस्तमाल करने वाले हैं।

दिलचस्प बात यह है कि सभी उपयोगकर्ताओं में से 1/5 – अनुमानित 73.9 मिलियन विज़िट भारत और अमेरिका से दर्ज की गईं – जिनमें प्रत्येक का लगभग 11% हिस्सा था। वेबसाइट पर प्रमुख रूप से आने वाले अन्य देश फ्रांस, कनाडा और जर्मनी थे।

क्या ChatGPT Plus सभी के लिए उपलब्ध है?

OpenAI वर्तमान में क्षमता और उपलब्धता के आधार पर उपयोगकर्ताओं को छोटे समूहों में आमंत्रित कर रहा है। सदस्यता धीरे-धीरे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू हो रही है, जिसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका से हो रही है। लेकिन ये बढ़कर दूसरे देशों में भी उपलब्ध होने लगा है जिसमें शामिल हैं भारत।

जो लोग बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव चाहते हैं, quick response time, व्यस्त समय में चैटबॉट तक प्राथमिकता पहुंच, साथ ही साथ नई सुविधाओं और उन्नयन के लिए प्रारंभिक पहुंच, चैटजीपीटी योजना सदस्यता योजना के लिए target audinece हैं।

इस वजह से, ChatGPT Plus उन कंपनियों, समूहों और लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो कई प्रकार की नौकरियों के लिए AI चैटबॉट का उपयोग करते हैं और सदस्यता योजना द्वारा प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त लाभों और क्षमताओं की आवश्यकता होती है।

Source : https://hindime.net/chatgpt-plus-kya-hai/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related post

GoChain for Businesses: Enhancing Efficiency and Trust

GoChain for Businesses: Enhancing Efficiency…

In today’s fast-paced business landscape, efficiency and trust are paramount. With…
Breaking Down NOM: A Closer Look at Onomy Protocol

Breaking Down NOM: A Closer…

In the ever-evolving landscape of decentralized finance (DeFi), new projects continually…
Getting A Home Loan: Salaried vs. Self-Employed

Getting A Home Loan: Salaried…

Securing a home loan is a significant milestone on the path…